कैथल (रमन), धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय मानकों को जहन में रखकर भव्य और सुंदर बनाया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत विकसित किया जाएगा। इस स्कीम के तहत करनाल और कुरुक्षेत्र का रेलवे स्टेशन ही चयनित किया गया है। इस रेलवे स्टेशन को लोगों की आशा के अनुरूप बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसलिए लोगों से रेलवे स्टेशन के स्वरूप को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए है। अच्छे सुझावों को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। इसके बाद ही कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी।
सांसद नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से देश के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का स्वरूप बदलकर भव्य और सुंदर बनाया जाएगा। इसी तरह केंद्र सरकार ने कुरुक्षेत्र और करनाल के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत चयनित किया है। इस रेलवे स्टेशन की डीपीआर, नक्शा और डिजाइन बनाने के लिए एक निजी एजेंसी को भी हायर किया है।
इस एजेंसी को डीपीआर से पहले कार्य करने के लिए करीब 39 लाख रुपये का बजट भी केंद्र सरकार की तरफ से पारित किया गया है। इस स्कीम के तहत कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरु कर दिया गया है।
सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रेलवे रोड की तरफ से आने वाले व्यक्ति के लिए टिकट बुकिंग, टिकट काउंटर सहित अन्य सुविधाएं है। इस प्रकार की तमाम सुविधाएं अब सेक्टर-13 की तरफ से भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए शहर के लोगों की लंबे अर्से से मांग थी कि सेक्टर-13 की तरफ से भी टिकट बुकिंग और टिकट काउंटर खोला जाए। इस योजना से लोगों की यह मांग भी पूरी हो जाएगी। इस रेलवे स्टेशन के बाहर के क्षेत्र को विकसित किया जाएगा और स्टेशन के दोनों तरफ भव्य और सुंदर बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है।
Leave a Reply