कैथल, 05 जुलाई ( ) कातिलाना हमला करने के एक मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एसआई राजकुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी साकरा निवासी अभिषेक उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साकरा निवासी सोहन लाल की शिकायत के अनुसार वह खेती का काम करता है। करीब चार महीने पहले अमन का गांव के ही राजेंद्र से झगड़ा हो गया था। राजेंद्र ने ढांड थाना में शिकायत दी थी, जिसके बाद दोनों पक्षों की पंचायत को थाने बुलाया गया था। वह भी उस पंचायत में राजेंद्र के साथ गया था। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन आरोपित अमन उससे रंजिश रखने लगा। करीब डेढ़ महीना पहले अमन ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। 19 जून को अमन और सिंधू ने उसका रास्ता रोक कर कहा था कि तेरे को पंचायत में बोलने का मजा चखाएंगे। शिकायत अनुसार 29 जून को रात करीब साढ़े आठ बजे वह और उसका भाई घर में मौजूद थे। तभी अमन व सिंधु गाड़ी में आए और घर के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगे। वह बाहर गया तो अमन व सिंधु ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसका भाई बाहर आया तो वो दोनो वहां से भाग गए। उसे कल्पना चावला अस्पताल करनाल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। अब उसका इलाज पंचकूला के एक प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply