खट्टर ने विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उठाये गए एक मुद्दे पर सदन में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही देखती है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही और जिम्मेवारी उनकी सरकार की है। विपक्ष के उनकी सरकार पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद, तथ्यविहीन और बेतुका बताते हुये उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने क्षेत्रवाद, भाई भतीजाबाद से ऊपर उठ कर राज्य के एक समान विकास की परम्परा स्थापित की है।
Leave a Reply