नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए वीरवार को थाना कलायत पुलिस द्वारा एक आरोपी को 130 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एसआई रामबीर सिंह की टीम वीरवार को सांयकालीन गश्त दौरान अनाज मंडी कलायत के पास मौजुद थी। जहां पुलिस को एक खुफिया सूचना मिली की ढुंढवा निवासी सोनु नशीला पदार्थ गांजा बेचने का धंधा करता है। जो अभी विर्क पैलेस कलायत के पास एक दुकान के सामने आने वाला है, जिसको दबिश देकर काबु किया जा सकता है। पुलिस पार्टी द्वारा विर्क पैलेस के पास एक दुकान सामने दबिश देकर संदिग्ध सोनु उर्फ काला को काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंची एईटीओ कैथल राजेश रैलन के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 130 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके थाना कलायत से मौके से पहुंचे एसआई रामपाल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply