कलायत गोदाम से सरसों चोरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी बलंभा जिला रोहतक निवासी सत्यवान को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी श्यामलाल की शिकायत अनुसार उसका अनाज मंडी कलायत के पीछे हैफड रोड पर गोदाम है। जहां गोदाम से 26 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति करीब 180 बैग सरसो चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सौंपी गई थी। मामले में पहले ही सीआईए-1 पुलिस द्वारा 6 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। आरोपी सत्यवान इससे पूर्व चोरी के किसी अन्य मामले में राजस्थान जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। शुक्रवार को आरोपी सत्यवान को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पुछताछ सहित बरामदगी के लिए न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply