कलायत अनाज मंडी से 19 बोरी जीरी की चोरी करने के मामले की जांच कलायत पुलिस के एचसी विजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोमपाल व बंटी दोनो निवासी रामनगर कालोनी कलायत के रुप में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलासर निवासी प्रताप की शिकायत अनुसार उसकी कलायत अनाज मंडी में श्री बालाजी इंटरप्राईजीज के नाम से दुकान है। शिकायतकर्ता अनुसार उन्होने अनाज मंडी के पीछली साइड में जीरी की बोरी रखी हुई थी जो 4/5 नंवबर 2022 की रात को अज्ञात व्यक्ति उसकी जीरी की 19 बोरी चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपियों ने पूछताछ दौरान कबूल किया कि उन्होने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त चोरी की वारदात को अजांम दिया। दोनो आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply