कैथल, 14 फरवरी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शंकुतला दहिया ने बताया कि 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम ओ.एस.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कैथल में आयोजित किया गया,जिसमें विद्यालय के 250 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ शकुंतला दहिया एवं स्कूल प्रधानाचार्य अंजू तलवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ शकुंतला दहिया ने बताया कि सूर्य नमस्कार शारीरिक अभ्यास की अत्यंत प्राचीन पद्धति है, हमारे ऋ षि मुनि सूर्य नमस्कार के अभ्यास से सैकड़ों वर्ष तक जीवन जीते थे। अत: हमें भी सूर्य नमस्कार के अभ्यास को अपने नियमित जीवन में अपनाना चाहिए। जिला कैथल में कार्यरत आयुष योग सहायकों, आयुष विभाग के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा 75 लाख सूर्य नमस्कार के महाअभियान में 55 हजार से अधिक नागरिकों का सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकरण किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों एवं ग्रामीण स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं तथा योग को समर्पित संस्थान द्वारा भी पंजीकरण करवाते हुए इस जन अभियान में सहयोग किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुलदीप,आयुष योग सहायक वीरेंद्र आर्य,सीमा कुमारी द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू तलवार ने सभी बच्चों को संदेश दिया कि इस स्वास्थ्य ही सफ लता की कुंजी है, सूर्य नमस्कार से समग्र स्वस्थ जीवन का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सूर्य नमस्कार करने से बच्चों में एकाग्रता शक्ति में बढ़ोतरी होती है। अत: सभी विद्यार्थियों को नियमित सूर्य नमस्कार करना चाहिए। प्रधानाचार्य ने आयुष विभाग का जिला स्तरीय 75 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम ओ.एस.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कैथल में आयोजन हेतु आभार प्रकट किया ।
Leave a Reply