माननीय पजांब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय में समय पर जवाब दाखिल नही करके डयूटी में घोर लापरवाही बरतने में कडा एक्शन लेते हुए कैथल एसपी मकसूद अहमद द्वारा थाना गुहला के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार व जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार को संस्पेड करके इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरु की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना गुहला अंतर्गत वर्ष 2018 व 2021 के लड़ाई झगड़ो के 2 अलग अलग मामले माननीय हाईकोर्ट में चले हुवे थेI जो दोनों मामलो में जवाब तय तारीख तक हाईकोर्ट में जाना था तो तत्कालीन एस एच ओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार व जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार द्वारा उक्त तय समय तक हाईकोर्ट में यह जवाब दाखिल नहीं करवाया गया
Leave a Reply