एसपी ने पुलिस पब्लिक मीट का किया आयोजन, आमजन की समस्याएं जानी और उनका समाधान हेतु किया गया विचार विमर्श

April 27, 2023 59 0 0


पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि जिला कैथल में एक जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिला कैथल के एरिया के गांवों व कस्बों से लोगों को जोड़कर एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की वीरवार की सुबह जिला सचिवालय के सभागार में पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग एसपी अभिषेक जोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मीटिंग का मकसद पुलिस व आमजन के बीच सहयोग बढाना है ताकि आमजन पुलिस को अपनी समस्या बिना किसी डर व दबाव के बता सके और पुलिस भी उन समस्याओं पर नियमानुसार व समय पर प्रभावी कार्यवाही करके निपटारा कर सके। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने इस दौरान बताया कि आपसी तनाव दूर करने व भाईचारा बनाए रखने, नशा पर व अन्य क्राइम पर रोक लगाने बारे सभागार में जिला कैथल के अलग-अलग गांवों से आए शांति कमेटी के सदस्यों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में आए सदस्यों ने अलग-अलग विषयों पर अपने अपने विचार प्रकट करते हुए अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से एसपी को अवगत करवाया। जिस पर एसपी ने सबके विचार सुनकर उन सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। एसपी ने पीस कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने गांव में भाईचारा बनाए रखें। मीटिंग में आए सभी मौजिज व्यक्तियों को पुलिस के सहयोग से नशे पर रोक लगाने के लिए एसपी ने विशेषतौर पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि कोई भी अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सुचित करें। पुलिस 24 घंटे आपके साथ है। निरंतर रूप से सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए अपने-अपने गांव में शांति कमेटी का गठन करें। मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच अच्छे संबंध होंगे तभी अपराधों पर रोकथाम की जा सकती है, क्योंकि पुलिस बिना समाज की स्पोट के अधुरी है और इस अधुरी को खत्म करने के लिए समाज के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम करके आमजन की समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। पीस कमेटी के सदस्यों को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। एसपी ने कहा कि अपने बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ करो ताकि बच्चे नशे की तरफ ध्यान भी नहीं दे सके । जिला कैथल के किसी भी गांव में किसी प्रकार की गुटबाजी न होने दे। प्रॉपर्टी विवाद, लेन देन आदि मसले अपने स्तर पर निपटाने का प्रयास करे। लोगों को जागरूक करे कि अगर कोई विदेश जा रहा है तो केवल अथोराइज्ड एजेंसी के माध्यम से ही जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में कोई भी नशा बेचता है या चोरी का माल खरीदता है या कोई अन्य किस्म का अपराध करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि स्कूल कालेज की छुटटी होने पर स्कूल कालेज के पास व रास्ते में राइडर पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि छात्राएं अपने आप को सुरक्षित समझे। मीटिंग में मौजूद सभी शांति कमेटी के सदस्यों द्वारा एसपी को आश्वासन दिया कि हम सब पुलिस के साथ है। जैसे पुलिस 24 घंटे आमजन सेवा में तैयार है उसी तरह हम भी हर हालात में पुलिस के साथ है। जहां पुलिस को हमारी जरूरत होगी, हम पुलिस के साथ खड़े मिलेगें। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी के सदस्य के साथ साथ पुलिस अधीक्षक के अलावा, डीएसपी रविंद्र सांगवान, एसआईएस रमेशचंद्र, एसपी प्रवाचक एसआई रमेशचंद्र व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!