गुहला-चीका, 18 जुलाई ( ) एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर अलग-अलग विभागों की टीमें राहत कार्यों के लिए गठित की गई है, जो 24 घंटे बाढ़ से प्रभावित लोगों की सेवा में लगी हुई है। घग्घर का जल स्तर कम हो रहा है और सड़कों से पानी उतर चुका है। जो मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें एक-एक करके दुरूस्त करवाया जा रहा है। एसडीएम ज्योति मित्तल गांव रत्ताखेड़ा कड़ाम, मैंगड़ा, मंझहेड़ी, सिहाली, मोहनपुर आदि क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब प्रशासन का मुख्य लक्ष्य नहरों में लगे कटों को बंद करना है। इसके साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर राहत कार्य देना है। जिन भी क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उन्हें सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से निरंतर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंपों के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके साथ-साथ पेयजल व्यवस्था भी मुहैया करवाई जा रही है। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार, विक्रम, रमन, प्रवीण कुमार, राजा राम, कुलदीप, सोहन लाल आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply