13 अक्तूबर 2022 को सीआईए-1 पुलिस द्वारा नकली एसआई काबु करने के मामले की आगामी जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई राजेश द्वारा करते हुए आरोपी रजत अत्री निवासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 अक्तूबर 2022 की शाम सीआईए-1 पुलिस के एएसआई राजबीर सिंह की टीम पेट्रोलिंग दौरान कुरुक्षेत्र बाईपास चौक पर मौजूद थी, जहां पर पुलिस पार्टी को गुप्त सूत्रों से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक लडक़ा एक्सयूवी-300 गाड़ी में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर सैक्टरो को जाने वाली सडक़ पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कार्यालय के पास गाड़ी में बैठा है तथा उसके पास हरियाणा पुलिस के जाली पहचान पत्र वगैरह है। अगर तुरंत रेड की जाए तो उस नकली पुलिस वाले को काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी से सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर गाड़ी में बैठे आरोपी जिला जींद के सिंसर गांव निवासी विक्रम उर्फ विक्की को काबू कर लिया गया। पुलिस द्वारा गाडी के कब्जा में लेकर गहनता से जांच की गई। जांच दौरान गाडी से एक बटन वाला चाकू तथा 12 बोर के 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके आरोपी की गाडी व अन्य सामान वर्दी, बेल्ट,लाल जूते, फर्जी आई कार्ड व नेम प्लेट वगैरह बरामद सामान को कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी विक्रम से पूछताछ में सामने आया था कि उसका फर्जी हरियाणा पुलिस का आई कार्ड रजत उपरोक्त द्वारा तैयार किया गया था। आरोपी रजत रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply