कैथल, 5 अगस्त:- जिला एमएसएमई केद्र मे जिले की विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं के साथ सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार मे एमएसएमई की ग्रोथ बढ़ाने के लिये भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
योजनाओ की जानकारी देते हुए ईवाई कम्पनी से रघु मोंगा ने बताया कि 15 या 15 से अधिक इकाईयां मिल कर एक सामान्य सुविधा केद्र स्थापित कर सकते है, जिसमे सरकार 90 प्रतिशत ग्रांट देती है व 10 प्रतिशत सभी इकाइयों को समान रूप से देना होता है। सेमिनार के दौरन बताया गया कि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित एचईईपी 2020 पालिसी द्वारा अगर आप 2021 के बाद ग्रामीण क्षेत्र मे कोई उद्योग स्थापित करते हो, तब आपको 15 प्रतिशत सब्सीडी जो अधिकतम 20 लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ साथ औद्योगिक इकाई को 7 प्रतिश वार्षिक ब्याज दर माफी का प्रावधान है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के उद्योग के लिये जेनरेटर खरीदना चाहते है तो उसके मूल्य का 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
औद्योगिक विस्तार अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि के प्लग एंड प्ले स्कीम के तहत कम से कम 5 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना चाहते है तो भूमि के अलावा कुल खर्च का 50 प्रतिशत व अधिकतम 5 करोड़ की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। सेमिनार के अंत मे उपनिदेशक बिजेंदर सिंह रेडू ने उपस्थित औद्योगिक यूनियनों के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों का सेमिनार मे पहुंचने पर धन्यवाद प्रकट किया व सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्योग परख नीतियों के बारे मे जानकारी दी।
Leave a Reply