गुहला-चीका, 13 जुलाई, डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों तक प्रशासन नियंत्रण सहायता पहुंचा रहा है। एनडीआरएफ की दो टीमें बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही है। प्रशासन के साथ स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आकर प्रभावितों की हर संभव मदद कर रही है। रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए 5 आश्रय स्थल गुहला में चल रहे हैं, जहां पर उनके रहने और खाने पीने की समूचित व्यवस्था की गई है।
डीसी जगदीश शर्मा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बाढ़ राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर बोल रहे थे। डीसी ने कहा कि जो क्षेत्र पानी भराव के कारण कटे हुए हैं। उन स्थानों पर निरंतर जन प्रतिनिधियों व अन्य लोगों से संपर्क करके राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। एनडीआरएफ की टीमों को निरंतर ऐसे क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, जहां पर लोगों के फंसे होने की संभावना है। अगर किसी स्थान पर कोई व्यक्ति मिलता है तो तुरंत उसे वहां से रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाकर रखें और किसी प्रकार की झूठी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। आमजन एक दूसरे की मदद करते रहें। अगर किसी स्थान पर मदद की जरूरत है तो वो जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। डीसी ने इस समय सहायता करने वाली सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, आमजन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसी तरह मानवता की सेवा करते रहे। मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है।
बॉक्स:- क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए टीमें नियुक्त की गई हैं। राहत सामग्री के लिए व अन्य किसी सहयता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9501122428, बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 9050776606 तथा 01743- 221555, नगर पालिका कार्यालय के नंबर 9034115350 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ साथ सामाजिक संस्थाएं भी प्रभावित लोगों को मदद पहुंचा रही है, जिसमें महावीर दल जिनका नंबर 8607207300 तथा 9416189730 पर संपर्क किया जा सकता है साथ ही नेकी का घर संस्था के नंबर 9991143510, गुरुद्वारा साहिब चीका के नंबर 9034255800, भवानी मंदिर संस्था के नंबर 9896417157, खाटू श्याम संस्था के नंबर 9416581259 तथा खाटू श्याम परिवार के नंबर 9416039303 पर संपर्क किया जा सकता है।
बॉक्स:- बाढ़ बचाव के अंतर्गत गुहला में चलाए जा रहे हैं 5 शैल्टर
बाढ़ के मद्देनजर गुहला में 5 शैल्टर बनाए गए हैं, जहां पर प्रभावितों के लिए रहने और खाने का इंतजाम किया गया है। यह आश्रय स्थल भवानी मंदिर चीका, गुरूद्वारा 6वीं व 9वीं पातशाही चीका, अग्रवाल धर्मशाला चीका, महावीर दल चीका, गुरूद्वारा श्री तेग बहादुर मेन रोड चीका में बनाए गए हैं। इन आश्रय स्थलों में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के वोलिंटियर्स कार्य कर रहे हैं।
बॉक्स:- रेस्क्यू व अन्य सुरक्षात्मक कार्य हेतू पहुंच चुके हैं सेना के जवान :- डीसी जगदीश शर्मा
डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू व अन्य सुरक्षात्मक कार्याें के लिए सेना के जवान क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए जहां एनडीआरएफ की दो टीमें पहले ही कार्य कर रही है। प्रभावितों को तेज गति से राहत देने के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया है। सेना की टुकड़ी में 4 ऑफिसर, 7 जूनियर कमिशंड ऑफिसर तथा करीब 90 जवान शामिल हैं, जोकि प्रभावितों को हर संभव मदद करेंगे।
बॉक्स:- पंजाब जाने के लिए कैथल-चीका-पटियाला मार्ग का नहीं करें इस्तेमाल :- डीसी जगदीश शर्मा
घग्घर नदी का पानी क्षेत्र में फैलने के कारण चीका टटियाणा के पास मुख्य स्टेट मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है और आवागमन बिल्कुल बंद हो चुका है। इसलिए आमजन पंजाब जाने के लिए कैथल-चीका-पटियाला मार्ग का इस्तेमाल नहीं करें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
—
Leave a Reply