गुहला-चीका, 1 मई ( ) एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब व्यक्तियों का उत्थान करना है। इस योजना के तहत सभी खंडों में चौथे चरण के अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न स्कीमों का लाभ संबंधित लाभार्थियों को दिया जाएगा।
एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले में की शिरकत करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखकर लाभप्रद योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसके माध्यम से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इस योजना के तहत सबसे पहले उन गरीब व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है।
एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहा है और गरीब परिवारों का उत्थान करना हमारी प्राथमिकता है। चयनित व्यक्ति इन मेलों के माध्यम से जरूर लाभ उठाएं। युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ लोन दिया जा रहा है, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और अपनी आय में वृद्धि कर सके। एडीसी ने सभी स्टॉलों पर जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, बीडीपीओ अशोक मेहरा, एलडीएम एसके नंदा आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply