कैथल 25 जुलाई, एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 315 बोर देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस के एएसआई राजेश कुमार की टीम सोमवार मंगलवार की रात्रि पेट्रोलिंग दौरान कैथल में कबूतर चौक पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि तितरम गांव का रहने वाला सागर उर्फ बच्ची इस समय कैथल आया हुआ है और एक देसी कट्टा लेकर भगत सिंह चौक के पास खड़ा है अगर तुरंत काबू किया जाए तो उससे एक देसी कट्टा बरामद किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर सागर उपरोक्त को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिस बारे थाना शहर में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सीआईए-1 से मौके पर पहुंचे एएसआई राजबीर सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply