कैथल, 20 मार्च () नशा तस्करों के खिलाफ एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार जिला कैथल को नशा मुक्त रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों तहत रविवार को एंटी नारकोटिक सेल द्वारा एक आरोपी को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 152 ग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल के एएसआई मंजीत सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान कैथल हिसार रोड पर मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सूत्रो से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि मटौर निवासी दिलबाग सिंह मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। जो अभी किसी ग्राहक को गांजा बेचने के लिए अपनी बाईक पर चंदाना मोड से थोडा आगे खडा है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध दिलबाग उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल राजभान के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे में पॉलिथीन से 152 ग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे पीएसआई संदीप द्वारा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त बाइक पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। आरोपी दिलबाग उपरोक्त सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply