कैथल 02 जुलाई, एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार जिला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है। इसी कडी में शनिवार को एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा एक आरोपी को 200 ग्राम गांजा फुलपति सहित काबू करके नशा तस्करी में प्रयुक्त व्हीकल जब्त कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि एसआई जोगेंद्र सिंह की टीम शनिवार को रात्री पेट्रोलिंग दौरान चीका में उधम सिंह चौक के पास मौजूद थी, जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कल्लर माजरा निवासी बलकार अपनी स्कूटी पर चीका में घूम फिर कर मादक पदार्थ बेचने का काम करता है और जो अब ए टू जेड स्पेयर पार्ट्स की दुकान के सामने ग्राहकों को गांजा फुलपति बेचने की फिराक में खड़ा है अगर तुरंत रेड की जाए तो बलकार सिंह को मादक पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता व मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर बलकार उपरोक्त को स्कूटी सहित काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी श्रीमती राजेश रहलान एईटीओ कैथल के समक्ष जब संदिग्ध बलकार व उसकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो बलकार की स्कूटी से 200 ग्राम गांजा फुलपति बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके थाना चीका से मौके पर पहुंचे एसआई शमशेर सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। आरोपी बलकार के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply