राजौंद/ कैथल, 17 मार्च ( ) नवीन एवं नवीकरणीण ऊर्जा विभाग की ओर से नगरपालिका कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी डॉ. बलप्रीत सिंह ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ ऊर्जा का संरक्षण ही नहीं करना है हमें सौर ऊर्जा को बढ़ावा भी देना है। सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर हम एक तरफ अपने घर व खेतों के बिजली के बिलों से छुटकारा पा सकते हैं या काफी हद तक कम कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण करके हम अपने सीमित प्राकृतिक संसाधनों को भी अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए सहेज सकते हैं। साथ ही हम तेजी से प्रदूषित होते हमारे पर्यावरण को बचाने में सहयोग कर सकते हैं। हमें सौर ऊर्जा को अपनाने की ज्यादा जरुरत है। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किस तरह से सभी विभागों की योजनाएं ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान दे सकती हैं और किसानों के लिए कल्याणकारी हैं उनके बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ही किसानों व प्रशिक्षण का हिस्सा रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में राजौंद के बीडीपीओ अशोक कुमार, नगरपालिका सचिव नरेंद्र शर्मा, सौर ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी अजय कुमार विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अटल भूजल योजना से आईईसी एक्सपर्ट विक्रम सिंह ने किया। साथ ही उन्होंने अटल भूजल योजना क्या है और इसके उददेश्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के लिए प्रकाशित पत्रिका ऊर्जा संरक्षण की कहानी ताऊ की जुबानी तथा ऊर्जा संरक्षण किट का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर ऊर्जा विभाग से सुनील शर्मा, अजय कुमार, सुनील शर्मा, मुकेश कुमार, सीमा रानी, एएससीओ कुलदीप सिंह, योगेश (मिकाढा ), भू जल विभाग से विक्रम सिंह, बागवानी से मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
इन विभागों के अधिकारियों ने दी जानकारी
कार्यक्रम में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग से परियोजना अधिकारी अजय कुमार ने, मिकाडा से एसडीओ अजमेर सिंह, एएससीओ डा. कुलदीप सिंह, बागवानी विभाग से मुकेश व अटल भूजल योजना से कृषि विशेषज्ञ विशाल ने विभागों की सभी योजनाओं की जानकारी दी।
नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति देकर किया जागरुक
आरकेएसडी कॉलेज की टीम ने डा. राजीव शर्मा की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति देकर सौर ऊर्जा को लेकर जागरुक किया। हर किसी को ऊर्जा बचाने और देश बचाने का संदेश दिया। इससे पहले सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की कलाकार मंडली ने रामफल शर्मा की अध्यक्षता में गीतों के माध्यम से अपनी संस्कृति और सौर ऊर्जा को बचाने का संदेश दिया।
Leave a Reply