इन्वेस्टमेंट के नाम पर प्रॉफिट का लालच देकर साइबर फ्रॉड बनाते है ठगी का शिकार

November 29, 2024 13 0 0


सतर्क व सचेत रहकर करें अपने पैसे की सुरक्षाः एसपी राजेश कालिया

 

कैथल, 29 नवंबर। तकनीक के इस युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में साइबर अपराधी भी अपराध करने के नये नये तरीके अपना रहे है । आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है इनमे से एक इन्वेस्टमेंट के नाम पर ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर लोगों के साथ पैसे की ठगी करने का नया तरीका सामने आया है। एसपी राजेश कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन्वेस्टमेंट के विज्ञापन देते है, जिसमें उनके द्वारा इन्वेस्टमेंट करने पर 500-600 प्रतिशत या बड़ा प्रॉफिट देने की बात कही जाती है। आमजन प्रॉफिट के लालच में उनके उस लिंक पर क्लिक करता है। साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करवा लिया जाता है। ठग टर्म एंड कंडीशन समझाते हुए इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहते है। आमजन द्वारा पूंजी इन्वेस्टमेंट करने पर ठगों द्वारा मोबाइल फोन में एक एप्प भी डाउनलोड करवाया जाता है, जिसमें इन्वेस्टमेंट व प्रॉफिट संबंधी जानकारी लगातार दिखाई देती रहती है। आमजन जब प्रॉफिट की रकम को निकालने की सोचता है, वह पैसे वह निकाल नहीं पाता। इसके बाद भी साइबर ठग कहते है कि आपको प्रोफिट की रकम निकालने के लिए प्रोसेसिंग फीस व टैक्स आदि देने पडेंगे। पैसा निकालने के लिए आमजन उनके झांसे में आकर साइबर ठगों को और भी पैसा दे देता है। आमजन को बाद में पता चलता है कि वो साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके है। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के इन्वेस्टमेंट के लुभावने लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें। इस तरह के लुभावने ऑफर साइबर ठगों द्वारा आमजन की रकम हड़पने के लिए दिए जाते है। इन्वेस्टमेंट करने से पहले विशेषज्ञ की राय ले। सतर्क व सचेत रहकर ही साइबर ठगो से अपने पैसे की सुरक्षा की जा सकती है। किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दें।


Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!