कैथल (रमन सैनी) लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेश जांगड़ा खनौदा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द आशा वर्करों की मांगों को पूरा करे, नहीं तो आने वाले चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे आशा वर्करों ने अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात कार्य किया। लेकिन उसका मेहनताना आज तक नहीं मिला है। पिछले 5 वर्षों से आशा वर्कर के वेतन में कतई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जबकि मंहगाई के इस दौर में 4 हजार रुपये में जीवन यापन करना काफी मुश्किल है। नरेश जांगड़ा ने कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की सरकार आने पर आशा वर्करों को पक्का किया जाएगा और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी आशा वर्करों का पूर्ण रुप से सर्मथन करती है।जांगड़ा ने कहा कि बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को सिर्फ जात-पात के मुद्दों पर बांटा है। पिछड़े वर्ग के साथ हमेशा से भेदभाव हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ राम के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंक रही है। मुसलमानों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज तक हरियाणा में जितने भी मुख्यमंत्री बने हैं सभी ने पिछड़े वर्ग व दलितों का शोषण किया है उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ राम के नाम पर रोटियां सीखने का काम करती है उन्होंने हाल ही में सरपंचों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के बारे में कहा कि यह सरकार दमनकारी नीतियों का अपना रही है जो भी आंदोलन करता है इससे पहले किसानों को पीटा गया उसके बाद कर्मचारियों को पीटा गया और आप सरपंचों को ना पीठ बल्कि हर आदमी की पीठ पर सरकार ने लाठी मारने का काम किया है आने वाले समय में इस सरकार को यहां से लोग चलता कर देंगे| बीजेपी हरियाणा में अन्धविश्वास फैला कर लोगो का बेवकूफ बना रही है |
Leave a Reply