कैथल 07 अगस्त (अजय धानियां) 5/6 अगस्त 2023 की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आरा मशीन में लगे जनरेटर से बैटरी चोरी करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी राममेहर की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बलराज नगर कैथल निवासी रिंकू के रूप में हुई है। माडल टाउन कैथल के रहने वाले सतीश सिंगला की शिकायत अनुसार उसने प्योदा रोड के नजदीक बाईपास पर उसने आरा मशीन का काम किया हुआ है। वहां से 5/6 अगस्त 2023 की रात को अज्ञात व्यक्ति उसके आरा मशीन में लगे जनरेटर से बैटरी चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ दौरान आरोपी रिंकू ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा बैटरी बरामद की गई। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply