कैथल, 15 मार्च, एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, वे पहचान के प्रमाण (पीओआई) तथा पते के प्रमाण (पीओए)के वैध सहायक दस्तावेजों के साथ आधार को ऑफलाइन पोर्टल या एम आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफ़लाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधार विवरण में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करें तथा 5 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी अवश्य करवाएं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। इतना ही नही आम जनता की सुविधा के लिए जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएगें। जिला में 26 ऐसी सीएससी है जहां पर आधार अपडेट करने का कार्य होना है। आधार को अपडेट करवाने से व्यक्ति को अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इनमें आधार के संग वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना से राशन लेना आसान होगा, देश में किसी भी डिपों से राशन ले सकेगा। आधार के माध्यम से बैंक खाता खुलवाना आसान होगा, लाभार्थियों को आसानी से लगभग एक हजार डिजिटल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। सिम कार्ड लेना, आधार से स्कॉलरशिप पाना, इनकम टैक्स रिटर्न करवाना तथा आधार से गुमशुदा लोगों को उनके परिवारजनों से मिलवाकर खोई हुई खुशिया लौटाने में मदद मिलेगी। इसलिए सभी व्यक्ति अपने 10 साल पुराने आधार को अपडेट करवाने के लिए नजदीक की संबन्धित सीएससी पर पहुंचे।
Leave a Reply