कैथल, 12 अगस्त ( रमन ) शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार सुबह 4 बजे तक एसपी अभिषेक जोरवाल की अगुवाई में पुलिस द्वारा ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन के तहत विशेष गश्त व नाकाबंदी की गई। ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन दौरान करीब 400 पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी पूर्वक डयुटी की गई। जिसके दौरान पुलिस द्वारा ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन अंतर्गत 91 सार्वजनिक स्थानों तथा नाकाबंदी दौरान 1735 वाहनों की चैंकिंग की गई। जिसके अंतर्गत अभियान की सफलता दौरान रात्री के समय पुलिस द्वारा 20 आरोपियों को जुआ खेलते हुए काबू करके उनके कब्जे से 3 लाख 10 हजार 670 रुपए की नकदी बरामद की तथा डोमिनेसन दौरान 6 आरोपियों को काबू करके उनके द्वारा 3 कैंटरों में ठूंस ठूंस कर भरे गए 58 पशु छुडवाए गए तथा एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 4 बोतल हथकढी शराब बरामद की। इसके अलावा डोमिनेशन दौरान एक बाइक चोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य जगहों सहित कुल 91 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। जिसके तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पाए गये। 23 अजनबी व्यक्तियों के स्ट्रैंजर रॉल/पर्चे अजनबी काटे गये, जिनके स्थाई निवास की नियमानुसार जांच की जा रही है। तंग गलियों में पुलिस द्वारा पैदल गस्त की गई। प्रवक्ता ने बताया कि आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला के सभी डीएसपी द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में गस्त व जांच की गई। डोमिनेसन तहत गस्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा रात भर की चैकिंग में 553 दुपहिया वाहन, 544 चौपहिया वाहन, 345 लाईट व्हीकल तथा 293 हैवी व्हीकल सहित कुल 1735 वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात नियमों की घोर अनदेखी करने वाले 2 वाहनों को पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई तहत जब्त कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अपराधों पर रोक लगाने के लिए आगे भी पुलिस द्वारा इस तरह के अलग अलग डोमिनेसन चलाए जाएगें।
Leave a Reply