आगामी 21 से 23 अप्रैल तक गांव धनौरी में मनाई जाने वाली धन्ना भगत की राज्य स्तरीय जयंती को लेकर जिला प्रशासन ने किया गांव धनौरी का दौरा–डीसी जगदीश शर्मा व कुरुक्षेत्र डीसी शांतनु शर्मा, एसपी जींद सुमित कुमार, एडीपीआर पब्लिक रिलेशनस डॉ. कुलदीप सैनी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, आदि ने समारोह स्थल का किया दौरा।

April 12, 2023 53 0 0


कलायत / कैथल, 12 अप्रैल, डीसी जगदीश शर्मा ने आगामी 21 से 23 अप्रैल तक गांव धनौरी में मनाई जाने वाली राज्यस्तरीय धन्ना जयंती समारोह के दृष्टिगत समारोह स्थल का दौरा करके संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशासनिक दौरे के दौरान कुरुक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा, एसपी जींद सुमित कुमार, एडीपीआर पब्लिक रिलेशनस डॉ. कुलदीप सैनी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, एसडीएम संजय कुमार, सीटीएम गुलजार मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व गणमान्य मौजूद रहे।

          प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण, समारोह स्थल, हैलीपेड, पार्किंग स्थल आदि का दौरा किया और किए जाने वाले इंतजाम के बारे में विस्तार से चर्चा की। डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संत श्री धन्ना भगत की प्रदेश स्तरीय जयंती को गरिमा पूर्वक व भव्य तरीके से मनाने संबंधी सभी तैयारियां समय रहते पूरी करें ताकि प्रदेश में पहली बार आयोजित होने वाली संत श्री धन्ना भगत जयंती समारोह को सम्पन्न करवाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों के साथ भण्डारा स्थान, पार्किंग, हैलीपैड, प्रेस गैलरी, स्वस्थ पेयजल व्यवस्था, बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था, हवन यज्ञ के अलावा अन्य जरूरी पहलुओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

          डीसी जगदीश शर्मा ने अध्यात्मिक परिवेश में झांकते हुए कहा कि हमारा देश संत महात्माओं और ऋषि मुनियों की धरती है। उन्होंने कदम-कदम पर तपस्या और हवन यज्ञ किए। उनके तपोस्थल आज आस्था का केंद्र बन गए हैं। हमें संतों द्वारा दर्शाए गए मार्ग से सेवा की सीख और सोच को और बेहतर बनाते हुए सभ्य समाज की संरचना में अपना सहयोग देने की जरूरत है। संत श्री धन्ना भगत भी ऐसे संत थे जिन्होंने समाज से कुरीतियों को दूर करते हुए दर्शाए गए मार्ग में आस्था व्यक्त की, जिनका जयंती समारोह हम राज्य सतरीय स्तर पर गांव धनौरी में बनाने जा रहे हैं।

          बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में पहली बार संत श्री धन्ना भगत की जयंती को राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें 21 व 22 अप्रैल को हवन, भण्डारे तथा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार 23 अप्रैल को जयंती समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ-साथ अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण व प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंच के साथ-साथ तीन अन्य मंच भी बनाए जाएंगे, जिसमें संतगण व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति बैठेंगे। एक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पूरे प्रदेश से आए लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। दौरे के बाद डीसी जगदीश शर्मा ने लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली और उन्हें समारोह के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

          इस मौके पर डीसी कुरुक्षेत्र शांतनु शर्मा, एसपी जींद सुमित कुमार, सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी, एसडीएम संजय कुमार, सीटीएम गुलजार मलिक, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, एआईपीआरओ कृष्ण कुमार, बीडीपीओ भजन लाल, गांव के सरपंच कपिल ढांडा, मुनीष कठवाड़, अजीत चहल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!