आई. जी कॉलेज की बी.कॉम तीसरे वर्ष की छात्रा रूबी ने विश्वविधालय में प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा

July 26, 2023 135 0 0


इन्दिरा गांधी महिला महाविधालय,कैथल की छात्राएँ लगातार विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूचि में अपना स्थान बना रही है इसी कड़ी में एक नया आयाम जोड़ते हुए महाविद्यालय की बी.कॉम फाइनल की छात्रा रूबी ने अनेक छात्राओं को पछाड़ते हुए यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान पर कब्जा किया | कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय द्वारा बी. कॉम तीसरे वर्ष के छटे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे छात्रा रूबी ने ओवरऑल 3111/3600 अंक प्राप्त कर 86.42 प्रतिशत के साथ विश्वविधालय में गोल्डमेडल हासिल कर कॉलेज का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया । कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री राम बहादुर खुरानिया जी ने कहा कि कॉलेज की छात्राएँ न केवल कैथल जिले में अपितु विश्वविद्यालय में भी लगातार नित-नए कीर्तिमान बना रही है जो कि कॉलेज के लिए गौरव की बात है अब तक कॉलेज की 46 छात्राएँ टॉप 10 सूचि में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है जिनमे से 3 छात्राएँ गोल्डमड्लिस्ट रही आज रूबी ने गोल्डमडेल हासिल कर प्रथम के साथ गोल्डमेडलिस्ट छात्राओं की संख्या में इज़ाफ़ा किया ।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कॉलेज इसी प्रकार उन्नति की सीढ़ियां चढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कॉलेज अपना नाम राष्ट्र स्तर पर रोशन करेगा |उन्होंने कहा कॉलेज में इस सत्र की कक्षाएँ सुचारू रूप से चल रही है सभी छात्राएँ अपनी कक्षायें लगाये।महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान श्री जगदीश बहादुर खुरानिया व उप-प्रधान श्री सुभाष शर्मा ने प्राध्यापक्वर्ग व छात्राओं को बधाई दी व संबोधन में कहा कि कॉलेज का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करना है कैथल शहर के लिए सौभाग्य की बात है कि कॉलेज उनकी बेटियाँ यहाँ से शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में अच्छे अवसरों को प्राप्त करती है समिति के उप प्रधान बालकिशन लाटका,प्रबंधक समिति के उप-प्रधान अरविंद खुरानिया,महासचिव नरेंद्र मिगलानी व सदस्य सुभाष गोयल ने सभी को शुभकामना संदेश भेजे व कहा कॉलेज की उच्च- कोटि की शिक्षा की बदौलत प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रत्येक संकाय की अनेक छात्राओं ने टॉप 10सूची में अपना नाम दर्ज करवाया।अंत में छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की साँयक़ालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा स्टाफ से श्वेता तँवर, प्रियंका बिंदलिश, डॉ.श्वेता गुप्ता,रितु गुप्ता व भावना उपस्थित रहे।


Tags: IG college ki ladki ne racha itihaas, kaithal IG college Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!