पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के निर्देशानुसार जिला पुलिस बिना परमिशन वा परमिट के अहाता खोलकर अवैध रूप से शराब पीने वाले ढाबा संचालकों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चला लगातार कार्यवाही कर रही है। जो इसी अभियान के तहत रविवार को बिना परमिशन वा परमिट के अहाता खोलकर शराब पिलाने के मामले में 3 ढाबा संचालकों को काबू किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को कैथल के एईटीओ एक्साइज विभाग दिनेश,थाना राजौंद व चौकी किठाना पुलिस के एएसआई राजेश, एचसी सुखदेव,एएसआई सुंदर की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए किठाना में स्थित मन्नत होटल, केडी रेस्टोरैंट व राजौंद में स्थित फौजी ढाबा पर रेड की गई। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त तीनो होटलों में कई व्यक्ति शराब पी रहे थे। जो होटल संचालकों से अपने अपने होटल में शराब पिलाने बारे लाइसेंस मांगा तो वे शराब पिलाने बारे कोई लाइसेंस पेश नही कर सके। जो मन्नत होटल के संचालक जिला जींद के गांव दबलैन निवासी आकाशदीप, केडी रेस्टोरेंट के संचालक किठाना निवासी सुखबीर तथा फौजी ढाबा के संचालक राजौंद निवासी धर्मबीर को काबू कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply