कैथल (रमन), चौकी क्योड़क पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रहा आरोपी काबुः- गांव कुलतारण में एक पोल्ट्री फार्म में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चला रहे आरोपी को चौकी क्योड़क पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। चौकी क्योडक पुलिस प्रभारी लेडी एसआई धनपति की टीम सांयकालीन गश्त दौरान कुलतारण बस अड्डा पर पहंची। वहां पहले से मौजूद चौकी क्योड़क पुलिस के एचसी कुलबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसको सहयोगी सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुलतारण निवासी संजय कुमार के पोल्ट्री फार्म को सेठान मोहल्ला कैथल निवासी शमशाद खान ने किराए पर लिया हुआ था। जहां वह कोयले की राख, गंधक पोटाश से पटाखे व आतिशबाजी बनाने का काम कर रहा है। उसके पास पटाखा बनाने का कोई भी वैध लाइसेंस नहीं है। पोल्ट्री फार्म पर रेड की जाए तो मौका से शमशाद खान को आतिशबाजी सामग्री सहित काबु किया जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त पोल्ट्री फार्म पर दबिश देकर संदिग्ध शमशाद उपरोक्त को काबु कर लिया गया। पुलिस सूचना पर मुख्य अग्निशामक अधिकारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जांच दौरान पोल्ट्री फार्म अंदर से 6 खाली प्लास्टिक बाल्टी, 2 प्लास्टिक टब, 6 प्लास्टिक तसले, 2 खाली रैपर से भरे गते के डिब्बे, 4 तीली बम के खाली रैपर डिब्बे, 13 खाली गत्ता पेटी, पल्ली, 2 तरपाल, 5 प्लास्टिक की खाली निली ड्रामी, 13 कोयला राख कट्टे, एक कट्टा गन्धक/पटास वजन 6 किलो 700 ग्राम, एक कट्टा चाक मिट्टी वजन 14 किलो 100 ग्राम बरामद हुआ। शमशाद खान उपरोक्त विस्फोटक पदार्थ सामग्री रखने बारे कोई परमिट व लाइसेंस पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके एसआई धनपति द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply