कैथल 03 जुलाई () थाना ढांड के अंतर्गत आने वाले गांव चुहड माजरा निवासी से अमेरिका भेजने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एसआई राजकुमार द्वारा करते हुए आरोपी जडौला निवासी रणधीर को नियमानुसार शामिल जांच किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि चुहड माजरा निवासी विनोद कुमार द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार वह गांव में दूध की डायरी करता है। वह अप्रैल 2021 में अपने एक मित्र के साथ करनाल गया था। वहां पर उसकी मुलाकात जडौला निवासी रणधीर से हुई। रणधीर ने उसे बताया कि वह स्टडी बेस व अन्य जैसे विदेश भेजने का काम करता है। रणधीर ने कहा कि वह उसकी पत्नी का स्टडी वीजा लगवा देगा तथा उसके तीन महीने बाद वह उसका तथा उसकी छोटी बच्ची का वीजा लगवा देगा। जो उनके बीच में 20 लाख रुपए में तीनों को अमेरिका भेजने का बात तय हो गई। शिकायतकर्ता अनुसार 15 अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 तक उसने 13 लाख रुपए रणधीर को दे दिए। इसके बाद उसकी पत्नी का स्टडी वीजा आ गया और उसे भेज दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे लेने के बावजूद भी रणधीर ने उसकी तथा उसकी छोटी बच्ची का कई महिने बीत जाने के बाद भी वीजा नहीं लगवाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपने पैसे वापिस लेने जाता है तो रणधीर उसे कहता है कि अगर उसने पैसे वापिस मांगे तो वह सुसाइड नोट में उसका नाम लिख कर अपनी जान दे देगा। जिससे उनका न जाने कितना रुपया देकर पीछा छुटेगा। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी रणधीर द्वारा माननीय न्यायालय की मार्फत अग्रिम जमानत हासिल कर लेने पर आरोपी रणधीर के शामिल जांच किया गया। पूछताछ दौरान आरोपी रणधीर के कब्जे से 10 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply