कैथल (रमन), पर्यावरण प्रेमी एवं समाज सेवी अभिषेक मेहता ने साथियों के साथ मिल कर सीवन के श्री शारदा रत्न हाई स्कूल में पौधा रोपण किया । श्री शारदा रत्न स्कूल के प्रबंधक शुभम शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए और अपने आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित करने के लिए आवश्यक है कि हम पेड़ों को बचाएं । पौधा रोपण एक बहुत अच्छा कार्य है जिसके द्वारा हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं । हमें अपने घर में किसी भी खुशी के मौके पर पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए । घरों में यदि खाली स्थान नहीं है तो गमलों में या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पौधे लगाने चाहिए और उनकी रक्षा भी करनी चाहिए । उन्होंने बच्चों से कहा कि पौधे लगा कर उनकी रक्षा करें और उनके साथ सेल्फी भी लें । इस अवसर पर स्कूल में फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रवि राणा व स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे ।
Leave a Reply