अनिल चौधरी बने जेजेपी शहरी निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, उपमुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

August 22, 2023 152 0 0


कैथल (रमन), जननायक जनता पार्टी ने अनिल चौधरी को शहरी निकाय प्रकोष्ठ का जिला सयोजक बनाया । अनिल चौधरी पार्टी के पुराने समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिस कारण पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिला संयोजक बनाया है। चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष ऋषि राज राणा ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा तथा उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि वह और भी ज्यादा सक्रिय होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहें। चौधरी ने कहा कि मिशन-2024 को मद्देनजर रखते हुए पार्टी की नीतियों को जमीन स्तर पर आम आदमी तक पहुंचाएं और पार्टी को धरातल तक मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय लोगों को संगठन से जोड़ेंगे ।
अनिल चौधरी ने जिला सयोजक बनाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष ऋषि राज राणा व जिला अध्यक्ष रणदीप कौल का आभार जताया तथा कहा कि उन पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!