अंबाला कैंट एयरपोर्ट का बदलेगा नाम, जानिए क्या होगा नया नाम

August 22, 2023 105 0 1


कैथल (रमन), हरियाणा सरकार अंबाला कैंट हवाई अड्डे का नाम बदलने की तैयारी में हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में सीएम मनोहर लाल को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव दिया गया है।  गृहमंत्री ने कहा कि अंबा देवी के नाम पर अंबाला जिले का नामकरण किया गया था और अंबाला में अंबा देवी का मंदिर भी है। प्राचीन काल के इस मंदिर का विशेष महत्व है। वहीं सीएम मनोहर लाल अंबाला एयरपोर्ट के लिए 133 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की मंजूरी दे चुके हैं। संभावना है कि नवंबर में अंबाला से वाराणसी, आगरा और श्रीनगर के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू हो सकती है।  घरेलू एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार ने अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती 20 एकड़ जमीन सेना से ली है। सेना ने इस जमीन की कीमत 133 करोड़ रुपए आंकी है। आर्मी के साथ हुए MOU के तहत जब भी सेना को जरूरत होगी तो हरियाणा सरकार इतनी ही कीमत के बदले सेना को जरूरत अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर देगी। सीएम मनोहर लाल इसे अपनी मंजूरी दे चुके हैं। अंबाला में बनने वाले इस घरेलू एयरपोर्ट से जीटी रोड़ बैल्ट क्षेत्र को सीधा फायदा पहुंचेगा। फिलहाल यहां के लोगों को हवाई यात्रा के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली का रूख करना पड़ता है। अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहीं से लोगों को सेवा मिल सकेगी। हवाई यात्रा शुरू कराने को लेकर हरियाणा सरकार एलायंस एयर के साथ पहले ही बातचीत कर चुकी है। इस अनुबंध के तहत, अंबाला से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। शुरुआत में एटीआर 42 विमान से हवाई यात्रा शुरू करने की योजना बनाई गई है।


Tags: amabala kantt new name, ambala cantt, ambala cantt airport Categories: ambala, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!