कैथल, 7 मार्च, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय महिला प्रतियोगिता (18 वर्ष से कम और 18 वर्ष से ज्यादा) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिनका आयु वर्ग 1 जनवरी 2005 के बाद की जन्म तिथि 18 वर्ष से कम व 1 जनवरी 2005 से पूर्व जन्मतिथि वाली महिला खिलाड़ी मान्य होंगी। खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण-पत्र व फोटो लेकर आएंगे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों व संस्थाओं की महिला खिलाड़ी भी भाग ले सकती हैं।
उन्होंने बताया कि 21 मार्च को इंडोर स्टेडियम कैथल में कबड्डी के क्वार्टर फाईनल व प्री क्वार्टर फाईनल मैच, 22 मार्च को सेमीफाईनल व फाईनल मैच करवाए जाएंगे। इसके लिए टीम एंट्री सूची सहित 15 मार्च 2023 तक कबड्डी प्रशिक्षक रोहताश कुमार के पास जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को इंडोर स्टेडियम कैथल में बैडमिंटन हेतू एंट्री 7 से 8 बजे तक होगी। इंडोर स्टेडियम कैथल में 24 मार्च को जुडो की प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसके लिए वजन सुबह 7 से 8 बजे तक किया जाएगा। इन प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली खिलाड़ी को एक हजार, द्वितीय को 700 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को 500 रुपये नकद ईनाम के रूप में दिए जाएंगे।
Leave a Reply