हरियाणा सरकार द्वारा लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ :- विधायक लीला राम

February 19, 2023 56 0 0


कैथल, 19 फरवरी, विधायक लीला राम ने कहा कि हरियाणा सरकार लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस कार्य के लिए अनेक योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया गया है। ऐसे लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना व परिवार पहचान पत्र काफी सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
विधायक लीला राम रविवार को वार्ड 3 में गली का उद्घाटन करने उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ सुरेश गर्ग भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कैथल विधानसभा के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य करवाई जा रहे हैं ।सभी गलियां, नालियां व अन्य विकास कार्य पूरे करके एक नई ईबारत लिखने का काम किया जा रहा है। लोगों की मांग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, उन्हें समय पर पूरा किया जाता है। सामूहिक समस्याओं को प्राथमिकता से करवाया जाता है। मुख्यमंत्री हर रोज नई-नई सौगातें प्रदेश वासियों को दे रहे हैं। प्रदेश में एक समान कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस मौके पर पार्षद सोनिया,हरपाल शर्मा क्योडक, विशाल शर्मा,कर्मवीर जांगड़ा, रोहित कुमार , मोहित धीमान, संजीव लोट, विकास शर्मा, मास्टर राम पाल, अजय डिंपल, कुशलपाल सैन,अशोक कुमार जी, ऋषिपाल जांगड़ा, सत्यवान महेरा, अमन धीमान, बलवान सैणी, विजय भारद्वाज, मीनू आदि मौजूद रहे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!