राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पुलिस लाईन मैदान में होगा। समारोह को लेकर शनिवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में डीसी जगदीश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण किया और परेड़ की सलामी ली। डीसी ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य समारोह में हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे पीटी शो, डंबल, लेजियम, योगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतिम पूर्वाभ्यास में सबसे पहले डीसी जगदीश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद परेड निरीक्षण किया गया। विभिन्न टुकडि़यों द्वारा शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। डीसी ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में पूंडरी के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा योगा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बिंदू रही। अंतिम पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस पुरूष व महिला की टुकड़ी, होम गार्ड की प्लाटून, एनसीसी विंग ब्वॉयज एंड गर्ल्ज, एसपीसीसी प्लाटून, गर्ल्ज गाईड की प्लाटून, भीष्म और झांसी की प्लाटून तथा प्रजातंत्र के प्रहरियों की प्लाटून ने तीनों तीन कूच काल से सलामी मंच के आगे से गुजर कर शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। समूची परेड का नेतृत्व डीएसपी ललित कुमार ने किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किए गए अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने समूह गान, आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति नृत्यावली, हिंदू गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी नृत्यावली, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने झांकी हरियाणा की नृत्यावली, नरड़ांचल स्कूल नरड़ के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य, श्री गुरू तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गिद्धा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा व गीता भवन के नजदीक की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी। डीसी जगदीश शर्मा ने विभिन्न स्कूलों की टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में दी जाने वाली सभी प्रस्तुतियों की टीमों का निरंतर अभ्यास करवाते रहें, ताकि समारोह में और भी अच्छी प्रस्तुतियां पेश की जा सके। स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारा राष्ट्रीय पर्व है, उसी गरिमा के अनुरूप हम सबको इसे मनाना है।
इस मौके पर एसपी अभिषेक जोरवाल, सीटीएम कपिल कुमार, सीएमओ रेनू चावला, डीसीडब्ल्यूओ बलबीर चौहान, डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, डीएसओ सुमन मलिक, ईओ सुशील कुमार, डीईओ रविंद्र कुमार, बीरबल दलाल, रमेश कुमार, अंजू आर्य, वंदना शर्मा, कृष्ण कुमार, प्रवीण थरेजा, कोमल कौशिक, वंदना सिंगला, रमेश चहल, पवन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply