सेना के जवान रेस्क्यू, राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ प्रभावितों के स्वास्थ्य का भी रख रहे हैं ख्याल

July 15, 2023 50 0 0


गुहला-चीका, 15 जुलाई, डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर फोगिंग करने का कार्य शुरू किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मोबाईल टीमें गांव में भेजी जा रही है। इतना ही नहीं सेना के जवान रेस्क्यू व राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ प्रभावितों के स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे हैं। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी की निरंतर समुचित व्यवस्था की जा रही है।

          डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि घग्घर का जल स्तर कम हो रहा है। जैसे ही जल स्तर और कम होगा तो घग्घर गेज तक जाने वाले मार्गों को दुरूस्त किया जाएगा, ताकि कटों को बंद करने के लिए वाहनों का आवागमन ठीक प्रकार से हो सके। इसके साथ-साथ जिन भी गांव के मार्ग बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी स्थिति सामान्य होते ही ठीक करने का कार्य किया जाएगा। वर्तमान समय में सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से बाढ़ प्रभावित लोगों तक खाना मुहैया करवाया जा रहा है। प्रतिदिन प्रभावितों की मदद के लिए लोगों के हाथ निकलकर आ रहे हैं। क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के समाज सेवी भी राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं, जोकि आपदा के समय नेक कार्य है, जिसके लिए सभी का आभार है। बिजली विभाग निरंतर बिजली सप्लाई संबंधित कार्य कर रही है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा टैंकरों, कैंपरों, बोतलों के माध्यम से गांवों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारी निरंतर अलर्ट मोड पर रहकर पानी की गति, लेवल इत्यादि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। कटों को बंद करने के लिए पहले से ही सामग्री  तैयार की हुई है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी स्थिति ठीक होते ही मार्गों को दुरूस्त करने के लिए अलर्ट मोड पर है। शहरी क्षेत्रों में भी नगर पालिका के कर्मचारी निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था कर रहे हैं। उपमंडल प्रशासन द्वारा प्रति घंटे जो भी स्थिति है उसके बारे मुख्यालय स्तर पर तालमेल बनाया हुआ है। इसके साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को कर रहे हैं। सभी विभाग आपसी तालमेल बनाए हुए हैं। जिन गांवों में जल भराव की समस्या है और वहां पर गर्भवती महिलाएं हैं तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। गांव श्यू माजरा से एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू करके गुहला सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां पर उसे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!