श्री 11 रूद्री शिव मंदिर कैथल में रामलीला की तैयारीयां काफी जोरों शोरों से चल रही है। श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब के सदस्य सारा दिन अपने व्यावसायिक कार्य को पूरा कर रात्रि को रिहर्सल के लिए पहुंचते हैं। क्लब के डायरेक्टर श्री धर्मवीर असीजा ने बताया की श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब की स्थापना सन 1978 में हुई थी और पिछले 45 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस बार क्लब के कलाकार पूर्व डायरेक्टर श्री रमेश जांगड़ा एवं कलाकार श्री अश्विनी शर्मा को श्रद्धांजलि प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया की इस वर्ष रामलीला के अंत में उपस्थित जन समूह में से किन्ही दो व्यक्तियों को लक्की ड्रा के द्वारा चांदी का श्री राम दरबार भेंट किया जाएगा जिसके लिए दर्शकों को एक कूपन कूपन पेटी
में डालना होगा। दर्शक रामलीला शुरू होने से पहले इस कूपन को श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब के सदस्यों से प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष रामलीला आगामी 15 अक्टूबर को शुरू हो रही है जिसका मंचन प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से श्री 11 रुद्री मंदिर में होगा। इस अवसर पर क्लब के सदस्य श्री मेहर सिंह पूर्व पार्षद, श्री जगजीत सिंह, जयप्रकाश,चन्नी जांगड़ा, सुनील सिंगला, अजय सैनी,और्व शर्मा,विनोद सैनी,गौरव शर्मा एडवोकेट, तरसेम, रिंकू सैनी, शुभम, दीप गर्ग, बब्बू आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply