कैथल, 29 अगस्त () गांव शिमला में युवक की हत्या करके शव को पंखे पर लटकाने के मामले की जांच थाना प्रबंधक कलायत इंस्पेक्टर रोहताश की की टीम द्वारा करते हुए आरोपी चरखी दादरी निवासी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी कलायत सज्जन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमित निवासी शिमला की शिकायत अनुसार वो 3 भाई है। उसका बड़ा भाई संजय की शादी 28 अगस्त 2022 को खेड़ी लांबा गांव निवासी रिनु के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी भाभी विदेश जाने बारे कहने लगी परंतु उसके परिवार वाले उसको विदेश नहीं भेजना चाहते थे। 18 अगस्त को वह घर से कैथल सैंटर बारे कह कर चली गई। उसके बाद संजय के ससुर का संजय के पास फोन आया कि रिनु को घर से क्यों निकाल दिया, रिनु कलायत बैठी है। संजय ने कहा कि मैं कलायत आ रहा हुं। उसके बाद संजय को उसको लांबा खेड़ी ले गया। उसके पिता ने कहा संजय द्वारा रिनु को 6 महिने से पिटने का इल्जाम लगाया गया। उसके बाद उनकी पंचायत लाम्बा खेडी में हुई, जो रिनु ने वापिस शिमला आने से मना कर दिया और वह दबाव डालकर तलाक लेगा चाहती है और पैसो की मांग कर रही है। शिकायत अनुसार 22 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे एक सफेद क्रेटा गाड़ी में 3 व्यक्ति हमारे बाडे में आए तथा करीब 2 घंटे बाद वापिस चले गए। सुबह करीब 6 बजे वह उसके भाई साहिल के साथ बाडे में गए तो उसका भाई संजय बरामदे में पंखे से फांसी पर लटकता मिला। शिकायत अनुसार उनका शक था कि उसके भाई की हत्या करके शव को पंखे से लटकाया गया है। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी ने बताया कि उक्त मामले में पहले ही 2 आरोपियों सुजल व दिवेश कुमार को गिरफ्तार करके 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि उक्त वारदात में आरोपी अमित भी शामिल था। आरोपी अमित कुमार सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी अमित का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply