शारीरिक शिक्षक संघ कैथल की जिला स्तरीय मीटिंग राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल में हुई संपन्न

August 14, 2023 61 0 0


कैथल (रमन), आज दिनाक 14अगस्त 2023 को शारीरिक शिक्षक संघ कैथल की जिला स्तरीय मीटिंग राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान श्री रमेश चहल ने की। मीटिंग का उद्देश्य खेलो में आ रही समस्या, एसीपी मामले,प्रतिपूर्ति अवकाश, पीटीआई को 4600 ग्रेड पे संबंधित मामले और एईओ के पद संबंधित मामलों पर चर्चा हुई। मीटिंग में करीब सैंकड़ों की संख्या में पीटीआई व डीपीई और जिला कार्यकारिणी ने भाग लिया। पूर्व प्रधान श्री नरेश बनवाला ने ग्रेड पे संबंधित सूचना सभी पीटीआई डीपीई को दी। और स्टेट कार्यकारणी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेंद्र नैन ने बताया कि एईओ की पोस्ट सीनियर डीपीई की होती है। एईओ स्पोर्ट्स का मामला श्री राजेंद्र नैन ने हाईकोर्ट से जीता था। उन्होंने बताया हरियाणा कैबिनेट ने इस पर पॉलिसी बनाकर सीनियर डीपीई को एईओ पद पर 2015 में नियुक्त किया था। डीएसई के द्वारा पहले भी डीपीई की काउंसलिंग के द्वारा एईओ लगाए गए थे। आज तक डीपीई ही लगते आए है। आज जिला कार्यकारणी और सभी पीटीआई व डीपीई इन मुद्दों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविंद्र कुमार चौधरी कैथल और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कैथल से भी मिले। रविंद्र कुमार चौधरी ने भी आश्वाशन दिया की नियमो के अनुसार ही हमने सीनियर डीपीई को एईओ लगाया हुआ है। और सभी मांगों को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कुलदीप कुमार पीटीआई स्टेट अवॉर्डी, श्री मेहताब सिंह, फूल कुमार, जगदीश कोबरा, बलजीत कुमार डीपीई, मोहन लाल डीपीई, पवन पांचाल, नरमैल सिंह आदि मौजूद रहे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!