कैथल 17 मार्च () पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के दिशा निर्देश तहत शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए चलाई जा रही मुहीम के तहत ट्रैफिक पुलिस व एमसीडी की सयुंक्त टीम की द्वारा सडक पर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि एसपी मकसूद अहमद के निर्देश पर शहर में सुगम व सुरक्षित तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए थाना प्रबंधक यातायात एसआई मुख्तयार सिंह की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ एक सयुंक्त अभियान के अतंर्गत कमेटी चौक, गीता भवन मंदिर वाली मार्किट, पुरानी सब्जी मंडी, तलाई बाजार के अलावा कई स्थानों पर दुकानदारो द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। बार बार समझाने पर भी जिन दुकानदारो ने अतिक्रमण किया हुआ था उनका सामान जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान सडक पर सामान रखने वाले दुकानदारो को समझाया गया तथा उन्हें बताया गया कि दोबारा दुकान के सामने सडक पर सामान रखने पर उनका सामान जब्त किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानदारों द्वारा पुलिस को सहयोग देते हुए आश्वासन दिया गया कि वे आगे से पुलिस प्रशासन के कल्याण कारी कार्य में सहयोग करके सडक पर अतिक्रमण नहीं करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि दुकानदारो द्वारा सडक पर सामान रखने व दुकान के आगे व्हीकल खडा होने से रास्ता काफी तंग हो जाता है। जिससे आमजन को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। भविष्य में भी समय समय पर ऐसे ऐसे अभियान चला कर जारी रहेगें।
Leave a Reply