कैथल 17 अगस्त (अजय धानियां) एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार महिला विरुद्ध अपराधियों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कलायत पुलिस के एसआई रामबीर सिंह द्वारा एक विवाहिता से दुष्कर्म मामले की जांच दौरान आरोपी बालू निवासी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना कलायत के अंतर्गत एक गांव विवाहिता निवासी की शिकायत अनुसार मई 2022 में आरोपी प्रदीप उसे गन प्वाइंट पर उसको डरा धमका कर अपने साथ पानीपत ले गया तथा वहां पर आरोपी प्रदीप ने जबरदस्ती डरा धमका कर उसके कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। उसके बाद आरोपी ने पानीपत में कमरा लेकर उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध उससे शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद आरोपी उसे अपने गांव ले आया और उस पर दबाव डाल कर उसके पति के खिलाफ अदालत में तलाक का दावा डलवा दिया हालांकि वह अपने पति से तलाक नहीं चाहती थी बल्कि उसके साथ ही रहना चाहती थी। शिकायतकर्ता अनुसार उसने कई बार उसके चंगुल से भागने की कोशिश की लेकिन वह भाग नही सकी। उसके बाद आरोपी ने जून 2023 में उसे छोड दिया। अब जब मैं कहीं आती जाती हूं तो आरोपी उसे नाजायज परेशान करता है तथा कहता है अगर तूने कोई कार्रवाई की तो तुझे गोली मार दूंगा। उपरोक्त सभी बातों में पीडिता ने आरोपी के पिता इंद्र सिंह की सहभागिता बताई।जिस बारे थाना कलायत में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी प्रदीप वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply