विधायक ईश्वर सिंह ने 1 करोड़ 46 लाख रुपये से अधिक की धनराशि से बनने वाला डोहर से जसवंती मार्ग का किया शिलान्यास

August 7, 2023 151 0 0


गुहला-चीका, 7 अगस्त (अजय धानियां ) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा है कि हलके की विकासात्मक सभी परियोजनाओं को करोड़ों रुपये की धनराशि से प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जा रहा है। विकास कार्यों की कड़ी में क्षेत्र की अधिकत्तर सड़कों का निर्माण करवाया जा चुका है। जो बाकि बची हैं, उनके निर्माण कार्य से संबंधित प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। हलके में हो रहे विकास का सीधा लाभ आमजन मानस को मिल रहा है। विधायक ईश्वर सिंह गांव डोहर से जसवंती तक बनने वाले मार्ग का शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। बता दें कि इस मार्ग पर एक करोड़ 46 लाख 67 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। विधायक ने गांव गढ़ी नजीर से शुतराना तक बनने वाले मार्ग जिस पर 30 लाख 66 हजार रुपये खर्च होंगे, उस सड़क का विधिवत शुभारंभ भी किया। विधायक ने कहा कि इससे पहले भी गांव में 4 लाख 80 हजार रुपये डी-प्लान से लगवाए गए हैं। डोहर से मलिकपुर की सड़क की स्पेशल रिपेयर करवाई गई है, जिस पर 17 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए टयूबवैल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में महिला संस्कृत केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिस पर 4 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च होगी। इसी प्रकार गांव में जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पाईप लाईन व्यवस्था की जाएगी, जिस पर 1 करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इस कार्य का जल्द ही टैंडर करवा दिया जाएगा। गांव डोहर से दयौरा-जसवंती तक सड़क निर्माण पुरा होने पर गांव खुराना, मलिकपुर, फिरोजपुर, डोहर व दयौरा, जसवंती के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास कार्य गुणवत्तापरक पूरे करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य तय मापदंडों के अनुसार होने चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। आमजन की सुविधा के मद्देनजर सभी मार्गों को बनाया जा रहा है। समूचे क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च होगी।विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि सभी गांवों में सामुदायिक केंद्र, ज्ञान केंद्र, पक्की सड़कें, जल निकासी, स्कूलों का सुधारीकरण आदि के कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता सतपाल सिंह, राकेश कुमार, मक्खन सिंह, राजेश तौमर, हनी वर्मा, विक्रम, रमन, नसीब पांचाल, डॉ. गुरदेव, दिनेश कुमार, रवि कुमार, सौरभ कुमार, ईश्वर शर्मा, हरिकेश, ज्ञान चंद, सोमनाथ, कृष्ण कुमार, रूलदू राम, रोनक राम, सुरेश, बलवान, पाला राम, इंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!