विधायक ईश्वर सिंह ने गांव पीड़ल में किया एससी चौपाल, स्कूल में दो लैब का उद्घाटन

August 11, 2023 94 0 0


कैथल 11 अगस्त(अजय धानियां) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि सामुहिक विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। गांव में सामुदायिक भवनों, चौपालों, गलियों, पेयजल व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था निरंतर सुदृढ़ की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को और अच्छी सहुलियत व अच्छे अवसर प्राप्त हों, इसके लिए स्कूलों में अतिरिक्त क्लास रूम व लैब बनाए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करके ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल कर सके।विधायक ईश्वर सिंह गांव पीड़ल में एससी चौपाल, स्कूल में दो लैब का उद्घाटन तथा स्कूल में बनने वाले कमरों का शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। विधायक ईश्वर सिंह ने गांव में 19 लाख 80 हजार रुपये की लागत से निर्मित एससी चौपाल तथा 20 लाख रुपये से अधिक की राशि से स्कूल में निर्मित 2 लैब का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ स्कूल में 24 लाख 98 हजार रुपये से बनने वाले 3 अतिरिक्त क्लास रूम की आधारशिला भी रखी। विधायक ने कहा कि इसके अतिरिक्त 27 लाख रुपये से स्कूल में 3 और कमरे बनाए जाएंगे, जिसका टैंडर जल्द लगा दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि इससे पहले भी गांव में विभिन्न विकास कार्यों को पूरा किया गया है। करीब 58 लाख रुपये से चर्च तथा श्मशान घाट से लेकर रौनकी राम के घर तक, संत राम वाली गलियों का निर्माण करवाया गया है। पीड़ल के पुराने रेस्ट हाउस के स्थान पर नया रैस्ट हाउस बनाया जाएगा, जिसके लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपये का प्रपोजल भिजवाया गया है। पीड़ल से बलबेहड़ा की सड़क रिपेयर करवाई गई है, जिस पर 46 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार पीड़ल से पंजाब वाया खरौदी, दुसैरपुर, चाणचक, खेड़ी दाबन की सड़क का सुधारीकरण का कार्य एक करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। गांव में जल्द ही ओवर फ्लो पानी की समस्या से निजात के लिए ड्रेनज सिस्टम मजबूत किया जाएगा, जिसके टैंडर भी जल्द होंगे। साथ ही तालाब का सौंदर्यकरण भी किया जाएगा। इस मौके पर महीपाल सिंह, गुरदीप सिंह, रामनिवास, डॉ. निरंजन, सुरजीत, श्याम लाल, पाला राम, ईश्वर सिंह, सिरिया राम, नछत्तर सिंह, दलप्रीत, रामफल कश्यप, कर्मबीर, पाला राम, मनदीप सिंह, रघुबीर सिंह आदि मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!