गुहला-चीका, 9 जून ( ) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि गांव फर्शमाजरा में 250 एकड़ कृषि भूमि में बरसात के दौरान पानी खड़े होने की समस्या थी, जिससे किसानों को काफी परेशानी व नुकसान होता था। इस समस्या के निवारण के लिए इस क्षेत्र में 4 हजार फीट भूमिगत पाईप लाईन बिछाई जाएगी, जिससे किसानों को संभावित बाढ़ की समस्या से पूरी तरह से राहत मिलेगी। विधायक ईश्वर सिंह शुक्रवार को गांव फर्शमाजरा में भूमिगत पाईप लाईन व पंप हाउस का शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि इस परियोजना पर 70 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। संभावित बाढ़ के पानी की निकासी के लिए भूमिगत पाईप लाईन से गांव फर्शमाजरा के साथ-साथ अटैला, बाबालदाना आदि गांवों के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र में इसी प्रकार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को एक-एक करके पूरा करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। विधायक ने कहा कि समूचे क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धनराशि से विकास कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है। क्षेत्र की विभिन्न सड़को का सुधारीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और कई सड़कों पर कार्य जारी है। आवागमन की दृष्टि से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी सड़कों को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ बाईपास, बस स्टैंड, लघु सचिवालय जैसी अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रहे हैं। आने वाले समय में सभी कार्य पूरा होने पर इस क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता मंगत राम गर्ग, कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर, एसडीओ प्रिंस, मुकेश कुमार, रामधारी कश्यप, रामदिया, रामफल, प्रीतम सिंह, राजकरण, भूपेंद्र सिंह, गंगा विष्णु, प्रीतम नंबरदार आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply