विधानसभा क्षेत्र  में हर वर्ग को साथ लेकर किया जा रहा है एक समान विकास–क्षेत्र के  लिए करोड़ों रुपये करवाए गए हैं मंजूर–प्रत्येक गांव में किया जा रहा है शहरों की तर्ज पर विकास :- विधायक लीला राम विधायक लीलाराम ने किया गांव खनोदा में बरसाती पानी निकासी कार्य का उद्घाटन– हजारों एकड़ फसल बचेगी बाढ़ से

March 13, 2023 54 0 0


कैथल, 13 मार्च (                   ) विधायक लीला राम  ने कहा कि कैथल विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग को साथ लेकर और पूरा मान-सम्मान देकर एक समान विकास करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। क्षेत्र के समूचित विकास हेतू करोड़ों रुपये की धनराशि मंजूर करवाई गई है। प्रत्येक गांव में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की सुरत बदलेगी और यह क्षेत्र विकसित क्षेत्रों में शूमार होगा।

विधायक लीला राम गांव खनोदा में बरसाती पाईप लाईन का उद्घाटन करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से यह पाइपलाइन लगभग साढ़े 5 किलोमीटर तक डाली गई है, जिसका पानी नैना ड्रेन में जाएगा। हजारों एकड़ फसल बाढ़ से बचेगी। आसपास के गांव को भी राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि समूचे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतू दिन-रात कार्य किया जा रहा है। जो भी  विकासात्मक व अन्य मांगे होती हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी को एक परिवार के समान साथ लेकर चल रहा हूं।
विधायक लीला राम ने कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां पूरे प्रदेश का एक समान विकास कर रहे हैं। जो भी मांगे क्षेत्र वासियों की रखी जाती है, उन्हें मुख्यमंत्री एक कलम से पूरा करने का काम करते हैं। गांवों गांवों में सामुदायिक भवन,  बिजली,  सड़कें, पानी, सीवरेज व्यवस्था, लाईटें आदि सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी गई है और जहां भी भविष्य में जरूरत होगी, उसे भी पूरा करने का कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर  अधीक्षक अभियंता मंगतराम, कार्यकारी अभियंता प्रशांत, विकास,रामकुमार नैन, मुकेश जैन, नरेश मित्तल, पाला राम, भाग सिंह खनोदा, बाबूराम, सुरेश, शेर सिंह, तारा राम, सुरजीत सिंह, सतीश तंवर, ताना राम आदि मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!