कैथल, 25 अगस्त् : लूट की वारदात में शामिल आरोपी को ढांड पकड़ने गई सीआईए-1 पुलिस टीम पर हमला करके सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एएसआई जोगिंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए महिला आरोपी ढांड निवासी गुरजिंद्र कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। सीआइए-1 के एएसआई मुकेश कुमार की शिकायत अनुसार ढांड थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में शामिल आरोपी धर्मबीर के घर होने की सूचना मिली थी। 19 जून को सूचना के बाद वह, एएसआई रणदीप, एएसआई अजीत, सिपाही नरेश कुमार, गाड़ी चालक इएचसी संदीप और एसपीओ मीना के साथ ढांड गए थे। वहां आरोपी धर्मबीर घर की छत पर मौजूद था। पुलिस टीम को देखते ही धर्मबीर की पत्नी कुलजीत कौर (गुरजिंद्र उपरोक्त) और अन्य लड़के आवाजे लगाने लगे कि धर्मबीर पुलिस आ गई जल्दी से भाग जाओ। वे बोले कि वे धर्मबीर को गिरफ्तार नहीं होने देंगे। इतना कहते ही ईंट और डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम में शामिल एक एएसआई की वर्दी भी फाड़ दी। उन्होने कहा कि अगर अब दोबारा यहां आए तो जान से मार देंगे। जिस बारे पुलिस टीम पर हमला करके सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप तहत थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि महिला आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply