गुहला-चीका, 31 मार्च, विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि चीका नगर पालिका क्षेत्र में वर्षों से लोग विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे हैं और यह क्षेत्र पहले ग्रामीण आंचल में आता था, परंतू अब यह क्षेत्र नगर पालिका की हद में आ गए हैं। इन क्षेत्रों का लाल डोरा की तर्ज पर वैध करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की गई है। आशा है कि जल्द ही यह सभी क्षेत्र वैध क्षेत्रों में शामिल हो जाएंगे।
विधायक ने कहा कि चीका नगरपालिका के ईश्वर नगर, टिल्ला प्लाट, साई कालोनी वार्ड नं. 2 , अंबेडकर नगर वार्ड नं. 10, संजय कालोनी, राधे-राधे कालोनी वार्ड नं 9, बेगा बस्ती वार्ड नं. 12, धानक बस्ती वार्ड नं. 6, मियां बस्ती, अमर सिटी वार्ड न.1, मदर प्राइड कालोनी वार्ड न. 15 व अन्य अतिरिक्त अवैध कालोनियों को नियमित किए जाने बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। पिछले 60 वर्षो से जब ये कालोनियां ग्राम पंचायतों के अधीन थी, उससे पहले के लोग यहां बसे हुए हैं। वर्ष 2004 में सरकार द्वारा ऐसी अवैध बसी हुई कालोनियां में लोगों को कलैक्टर रेट पर मालिकाना हक दिए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। इस विषय पर 21 फरवरी 2023 के विधानसभा सत्र मेां प्रश्न भी उठाया गया था।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इन कालोनीयों को कलैक्टर रेट पर नियमित करने का अनुरोध किया गया है और मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया है कि जिस तरह से ग्रामीण आंचल में लाल डोरा में बसे हुए लोगों को स्वामित्व पहचान पत्र देकर मालिकाना हक दिया गया है। उसी तर्ज पर चीका मे अवैध कालोनियों मे बसे हुए लोगों को मालिकाना हक दिया जाए, क्योंकि अब इन कालोनियों का क्षेत्रफल काफी बढ़ चुका है। मुख्यमंत्री ने धरातल पर क्रियान्वत करने का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply