कैथल 24 जून, पाडला गांव में हुए एक लडाई झगडे में लगी चोटों के कारण हुई मौत के मामले की जांच थाना सदर प्रबंधक इंस्पेक्टर सुरेंद्र की टीम द्वारा करते हुए मामले में नामजद आरोपी पाडला निवासी संजीव उर्फ संदीप तथा राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाडला गांव के रहने वाले महेंद्र की शिकायत के अनुसार उसका भाई राज सिंह 19 जून को शाम के 7-30 बजे अपने घर से बीरबल के पास गुहणा मोड पर उसके घेर में मिलने के लिए गया था। उसी रात 11 बजे हमारे घर पाडला निवासी घनश्याम आया और हमें बताया कि उसका भाई राज सिंह शराब पिए हुए मुंशी सहसी के मकान के सामने सड़क पर पड़ा है। जिस पर हम मेरे भाई को वहां से उठा कर अपने घर ले आए और सारी रात मेरे भाई को कोई होश नहीं आया तथा सुबह के समय लगभग 4 बजे मेरे भाई को खून की उल्टियां लगी। जिस पर हमने मेरे भाई को शाह अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जो हमने अपने तौर पर पता किया कि उस रात 9 बजे हमारे गांव के ही सजींव,राजेंद्र व विजय ने मेरे भाई के साथ लडाई झगडा करके जान से मारने की नीयत से किसी सख्त चीज से उसके भाई के सिर में चोट मारी है। जिस बारे थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित के परिवारजनों द्वारा जब पीड़ित राज सिंह को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसके भाई को आरोपियों द्वारा मारी गई चोट से मौत हो गई। जिस बारे मामले में हत्या की धारा जोडते हुए आगामी जांच की गई। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ उपरांत दोनो आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए गये, जहां से दोनो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply