रैडक्रॉस भवन में किया गया नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन

February 15, 2023 93 0 0


कैथल, 15 फरवरी, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल के निर्देशानुसार रैडक्रॉस भवन  में नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया । सचिव रामजी लाल ने बताया कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। यदि देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते पर चले तो यह देश के लिए सही नहीं होगा। नशीली दवाओं की लत से तात्पर्य हानिकारक पदार्थो को लेने से है जो किसी व्यक्ति के मस्तिष्क, कार्यो और व्यवहार को प्रभावित करते है । हानिकारक दवाओं में शराब,कोकीन, हेरोइन, दर्द निवारक, निकोटीन आदि शामिल है । कई युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है । वे शराब, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है । उन्हें यह समझ नही आता कि किसी भी प्रकार का नशा उनके लिए आगे चलकर हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकता है उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि वे स्वयं नशे से दूर रहकर अपने परिवार, आसपास व दोस्तों को इस संदर्भ में जागरूक करें। उन्होंने नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई गई कि वे कभी नशीले पदार्थो का सेवन नही करेगें एवं दूसरे लोगों को भी सेवन करने से रोकेंगे।  इस मौके पर डॉ. बीरबल दलाल, रामपाल, रैडक्रॉस स्टाफ  मौजूद रहा ।


Tags: #kaithal_nasha_mukti_seminaar_aayojan, #kaithal_news, #kaithal_red_cross_bhawan, #nasha_mukti_seminaar Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!