कैथल, 13 जून ( ) भाजपा हाईकमान के निर्देशानुसार राज्य मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को तीर्थ विकास दर्शन यात्रा आयोजित की गई। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता राज्य मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में अपने वाहनों के काफिले के साथ कैथल जिला के विभिन्न तीर्थों के दर्शन करते हुए 152 डी नेशनल हाईवे से होते हुए वापस लौटे। यात्रा माता कुंती की कर्म स्थली कोटि कुट तीर्थ क्योडक, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मौनधारा मुंदड़ी व लव कुश तीर्थ मुंदडी पहुंची। जहां ग्राम वासियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का जोरदार अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के सभी तीर्थों के विकास के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह प्रयास प्राचीन भारतीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ जल बचाने की दिशा में भी कारगर साबित होगा। तीर्थों की खुदाई एवं उनके जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण से जल बचाने की मुहिम भी आगे बढ़ेगी। सरकार की इस मुहिम से युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति का ज्ञान होने के साथ-साथ यहां धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से भी रोजगार व्यापार विकसित होगा। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कैथल जिला के गांव मुंदड़ी में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। जिसका कार्य भी तेज गति से जारी है। इस अवसर पर यात्रा के प्रभारी राजपाल तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म व आस्था के साथ साथ पर्यटन, पर्यावरण और जल संरक्षण को भी इस योजना से जोड़ रहे हैं ताकि एक योजना के विभिन्न लाभ हो सकें। यात्रा का प्रत्येक गांव में कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों की ओर से अभिनंदन किया गया। सांय को यात्रा 152 डी नेशनल हाईवे से होते हुए वापस लौटी। इस अवसर पर यात्रा प्रभारी राजपाल तंवर मंडल, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, राकेश पुरोहित, साधू सिंह, चिरंजीव गर्ग, आशीष चक्रपाणी, सुरेंद्र ढींगरा, सचिन, मनजीत सिंह वड़ैच, डॉ. धर्मपाल थाना, रतन सिंह विर्क, बिट्टू विर्क, परमजीत गुमथलागढू, तरणदीप सिंह वड़ैच, राजेंद्र बाखली, गुरप्रीत कंबोज, रामकिशन दुआ सहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विकास तीर्थ दर्शन यात्रा में हिस्सा लिया।
Leave a Reply