अंत्योदय भाव से सबका साथ सुनिश्चित करने वाला बजटः राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
कैथल। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वितमंत्री के नाते पेश किया गया बजट अंत्योदय भाव के साथ सबके उत्थान की दिशा को रफतार देने वाला है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, वंचित, युवा, महिला, खिलाडी से लेकर कर्मचारियों का हित सुनिश्चित किया गया है।
हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि अमृत काल के इस बजट में गरीब, वंचित और जरूरतमंद को अनुकूल माहौल देते हुए उनका उत्थान करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कररहित बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास के माध्यम से अंत्योदय परिवार के सदस्यों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। अंत्योदय परिवारों के लिए एक लाख मकान बनाकर देने से लेकर तीन लाख रूपए तक आमदनी के परिवारों को चिरायु योजना के माध्यम से सालाना 5 लाख रूपए का निशुल्क इलाज देना स्वास्थ्य संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा भत्ता बढ़ाते हुए 2750 रुपए करना व प्राकृतिक खेती को बढावा देने का भी स्वागत किया। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए 70 प्रतिशत बजट में बढोतरी से गांवों में विकास की रफतार बढेगी। ग्रुप सी व ग्रुप डी की 65000 नौकरियों के अवसर मिलेंगे और स्वरोजगार को बढावा देने के लिए 1500 हरहित स्टोर खोलने से युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने के अवसर बढेंगे। यही नहीं युवाओं के कौशल विकास के लिए 250 करोड रूपए की राशि का आबंटन करने से युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना बढेगी।
Leave a Reply